भारत

भारत

शहीदों के त्याग को हम,
बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी,
की कभी शाम नही होने देंगे।

मुस्लिम

मुस्लिम

ना हिन्दू बन कर देखो, 
ना मुस्लिम बन कर देखों,
बेटों की इस लड़ाई में, 
दुःख भरी भारत माँ को देखो |

देशभक्ति

देशभक्ति

वो ज़िन्दगी ही क्या,
जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो,
तिरंगे में ना लिपटी हो। 

वन्देमातरम

वन्देमातरम

जिस देश में पैदा हुए हो तुम,
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और,
बाप का तुम में रक्त नहीं,
वन्देमातरम स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो |

सरहदें

सरहदें

कुछ तो बात है मेरे देश,
की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं,
यहाँ दफ़न होने के लिए।

आँखों

आँखों

उन आँखों की दो बूंदों,
से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों,
ने मंगल-सूत्र उतारे हैं |

सैनिक

सैनिक

मरने के बाद भी जिसके,
नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे,
भारत की शान है।

देशभक्ति

देशभक्ति

वो तिरंगे वाले DP हो,
तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति,
दिखने वाली तारीख हैं।

तिरंगा

तिरंगा

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है |

आजाद वतन जो दिलाया है

आजाद वतन जो दिलाया है

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है

दिल में बसाये रखना

दिल में बसाये रखना

'''इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना'''

आओ  सलाम करे

आओ सलाम करे

आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

हिंदुस्तान के हीरो

हिंदुस्तान के हीरो

जिक्र अगर हीरो का होगा
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

लिपट कर

लिपट कर

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं ।

आज़ाद रहूंगा

आज़ाद रहूंगा

'भारत की फ़िज़ाओं को सदा याद रहूंगा,
आज़ाद था , आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूंगा,
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो |

खून की वो धारा

खून की वो धारा

'चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..'